वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने दिया इस्‍तीफा

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार ‘जीरो’ पाने वाली कांग्रेस में आपसी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच दिल्ली चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘आप’ के उदय के बाद कांग्रेस कभी भी अपना वोट बैंक वापस नहीं पा सकी। इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, चुनाव में शर्मनाक हार के बाद दिल्ली महिला कांग्रेस प्रमुख शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के एक ट्वीट का जवाब देते हुए पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम द्वारा केजरीवाल को जीत की बधाई दिए जाने पर तंज कसा है। चिंदबरम के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए शर्मिष्ठा ने पूछा कि क्या कांग्रेस को अपनी दुकान बंद कर देनी चाहिए?



शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट‌्विटर पर लिखा, ‘सर, आदर सहित मैं बस यह जानना चाहती हूं कि क्या राज्यों में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों को आउटसोर्स कर रही है? अगर नहीं, तो फिर हम अपनी हार पर चिंतन करने के बजाय ‘आप’ की जीत पर इतने खुश क्यों हो रहें हैं? अगर हां, तब हमें (प्रदेश कांग्रेस कमिटी) अपनी दुकानें बंद कर देनी चाह‌िए।’


इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने अरविंद केजरीवाल को ट्वीट के जरिए जीत की बधाई दी थी। चिदंबरम ने लिखा था, ”आप’ की जीत हुई, धोखा और धमकी हार गए। देश के सभी हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाली दिल्ली की जनता ने भाजपा के धुव्रीकरण, बंटवारे और डर की राजनीति को हरा दिया है। मैं दिल्ली की जनता को सलाम करता हूं उन राज्यों के लिए उदाहरण पेेश किया है जहां 2021 और 2022 में चुनाव होंगे।’ इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शर्मिष्ठा ने कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं।