थाईलैंड में सैन्य कर्मी की फ़ायरिंग, 20 हताहत

थाइलैंड में एक सैनिक ने आपे से बाहर होकर फ़ायरिंग कर दी जिसके परिणाम में 20 लोग हताहत हो गये।
रोइटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार रक्षामंत्रलय के प्रवक्ता कोंग चेप ने थाईलैंड के पूर्वोत्तीरी शहर नाखून राचासीमा में सैन्यकर्मी की फ़ायरिंग में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
प्रवक्ता ने फ़ायरिंग में घायल होने वालों की संख्या के बारे में नहीं बताया।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शापिंग मॉल में सशस्त्र व्यक्ति ने किसी को बंधक भी बना रखा था या नहीं जबकि वह अब तक फ़रार है।  
स्थानीय टीवी चैनल ने सीधे प्रसारण में फ़ायरिंग के बाद लोगों को शापिंग मॉल से बाहर आते हुए देखा गया। लोग टोलियों के रूप में बाहर आए, कुछ के हाथों में बच्चे थे जबकि बूढ़े लोग सहारा लेकर मॉल से बाहर आए।
एएफ़पी के अनुसार फ़ायरिंग की शुरुआत शाम को थाई सेना की बैरक्स से हुआ जहां सारजेंट मेजर की फ़ायरिंग में एक सैनिक सहित 3 लोग हताहत हुए। उसके बाद उक्त सैन्य कर्मी गाड़ी चोरी करके टाऊन सेन्टर की ओर भाग निकला। टाऊन सेन्टर में आपे से बाहर होने वाले सैन्य कर्मी ने मशीनगन सहित सेना से चुराए गये हथियारों का प्रयोग किया।
मॉल में घुसने के बाद लोगों और मीडिया को सचेत किया कि वह ऐसी कोई मालूमात शेयर न करें जिससे मॉल में मौजूद लोगों की ज़िन्दगी ख़तरे में आ जाए।
सैन्य कर्मी ने फ़ेसबुक पेज पर अपने कई फ़ोटो भी शेयर किए और कई पोस्ट लिखी जिसमें उसने एक में लिखा कि क्या मुझे आत्मसमर्पण कर देना चाहिए, जबकि दूसरी पोस्ट में उसने लिखा कि कोई भी मौत से बच नहीं सकता। (AK)