सीबीआई टीम का छापा-रिटायर आईजी के घर

सीबीआई ने मंगलवार को बैंक लोन फर्जीवाड़े में दर्ज केस में पंडितवाड़ी स्थित आईटीबीपी के रिटायर आईजी के घर में छापा मारा। सीबीआई दिल्ली की जांच शाखा ने रिटायर अफसर के घर से कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। सीबीआई दून शाखा के एसपी पीके पाणीगृही ने बताया कि सीबीआई दिल्ली स्थित बैंक फर्जीवाड़ा शाखा में बैंक लोन फर्जीवाड़े को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस कंपनी पर लोन लेकर फर्जीवाड़े का आरोप है, उसमें आईटीबीपी में आईजी पद से रिटायर हुए विनोद चंदोबा भी नौकरी में रहे हैं। मुकदमे में उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।  एसपी पीके पाणीगृही ने बताया कि इस केस के संबंध में सीबीआई दिल्ली की टीम उनके पंडितवाड़ी सिद्धार्थ पैराडाइज स्थित अपार्टमेंट में कार्रवाई की। कार्रवाई में मिले दस्तावेजों को सीबीआई दिल्ली की टीम अपने साथ लेकर चली गई।