दिल्ली-रेल मजदूर यूनियन उत्तर रेलवे के महामंत्री राम बिलास राम का दिल्ली सराय रोहिल्ला मे सहायक महामंत्री रेवती रमण , कैलाश जी और अन्य सहयोगी उनको हार्दिक स्वागत किया रेलवेेे यूनियनों के चुनाव के संदर्भ में मजदूर साथियों से चुनाव कीी चुनाव की रणनीति पर चर्चा् हेतु रेल मजदूर यूनियन के साथी सक्रिय है इसी केे चलते उत्तर रेलवेे के महामंत्री
रामविलास राम ने सराय रोहिल्ला में अपने साथियों को संबोधित करते हुए यह अपील की की दिल्ली सराय रोहिल्ला में रेल मजदूर यूनियन की शाखा का गठन किया जाए ताकि भारतीय रेल में काम करने वाले साथियों की समस्याओं का निवारण यूनियन के माध्यम से त्वरित गति से किया जा सके राम विलास राम ने दिल्ली सराय रोहिल्ला में सभी विभागों में जाकर सभी रेल कर्मचारियों से वार्ता कि और रेलवे यूनियनों कि चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए सभी मजदूर साथियों से रेल मजदूर यूनियन को समर्थन देने की अपील की है
रेल कर्मचारियों ने रेल मजदूर यूनियन को अपना समर्थन देने का आश्वासन कामरेड रामविलास राम को दिया है ज्ञात हो रेलवे यूनियनों की चुनाव में रेल मजदूर यूनियन अपनेे सहयोगी संगठनों IRSTMU / AIPMA एवं AIRTU के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव में हिस्सा लेगी
💪💪RMU जिन्दाबाद IRSTMU जिन्दाबाद AIPMA जिन्दाबाद AIRTU जिन्दाबाद 💪💪
रेल मजदूर यूनियन सहयोगी संगठनों के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी