पिछले 5 सालों में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई,और मोदी सरकार हमारे देश की संपत्ति बेचने में लगी है - कन्हैया कुमार

पटना 12 फरवरी
जे एन यू के पूर्व अध्यक्ष और सीपी अाई के नेता कन्हैया ने कहा कि पिछले 5 सालों में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई,और मोदी सरकार हमारे देश की संपत्ति बेचने में लगी है।  आज सबसे बड़ा सवाल नौजवानों को नौकरी नहीं होना है। आज किसान बेहाल है। क्यों कोई किसान अपने बच्चों को किसान नहीं बनाना चाहता है । किसान का पैसा और जमीन मोदी बड़े कारपोरेट को बेच रहे हैं।  समाज में नफ़रत फैलाने के लिए ये सरकार कोई ना कोई ऎसा मुद्दा ला रही है जिससे विभाजन हो। पर हमारे लोगों ने इस देश की सरकार को जवाब दिया जिसका उदाहरण दिल्ली का चुनाव है। कन्हैया आज औरंगाबाद में गांधी मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।
आज गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोग संविधान बचाओ नागरिकता बचाओ सभा  में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए कद वा विधायक शकील अहमद ने कहा कि इस आंदोलन ने साबित किया देश के आम आदमी के खिलाफ अगर कोई सरकार अपनी मनमानी करेगी तो जनता उसे सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि जन विरोधी इस कानून के खिलाफ जो आंदोलन उठा है ये आंदोलन देश में नई तहरीर लिखेगा ।
  रैली को संबोधित करते हुए बिहार महिला समाज कि कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिता झा ने कहा कि इस देश की महिलाओं और युवा साथियों ने देश की सत्ता को बताया है कि वे अपने अधिकारों के लिए और अपने देश के लिए लड़ेंगे। चाहे ये तानाशाह सरकार कितना भी जुल्म करे। ।इसके पूर्व यात्रा में शामिल तनमय और   साथियों ने क्रांतिकारी गीत गाए और लोगों से आगामी 27 फरवरी को पटना में होने वाली रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।