दिल्ली में हिंसा और उपद्रव रोकने के लिए पुलिस और सरकार को सख्त आदेश जारी करने वाली हाईकोर्ट पीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश एस मुरलीधर का देर रात तबादला कर दिया गया! कुछ विवादास्पद नेताओं की 'हेट-स्पीच' पर भी उन्होंने पुलिस से जवाब-तलब किया था। कोलेजियम ने उनके तबादले की सिफारिश कुछ दिन पहले की थी! लेकिन कानून मंत्रालय ने बीती रात अधिसूचना जारी कर दी!
न्यायाधीश एस मुरलीधर का देर रात तबादला कर दिया गया!