जो व्यक्ति जिस देश को अपना मान ले और उसकी संस्कृति अपना ले, वह उसी देश का हो जाता है - डॉक्टर लोहिया

मोदी जी 'जो व्यक्ति जिस देश को अपना मान ले और उसकी संस्कृति अपना ले, वह उसी देश का हो जाता हैÓ यह भी कहा था लोहिया जी ने


मोदी जी बिल्कुल हम समाजवादी लोग भी विभिन्न देशों में रह रहे हिन्दुओं के लिए आप से ज्यादा चिंतित रहते हैं पर लोहिया जी ने यह भी कहा था कि लो व्यक्ति जिस देश में रहते हुए उसको अपना देश मानने लगे और उसकी संस्कृति अपना ले वह उसी देश का हो जाता है।
लोकसभा में आपने लोहिया जी की आधी अधूरी बात बोली है पीएम मोदी जी। डॉ. राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए आपने जो कहा है कि  लोहिया जी ने कहा था कि 'हिन्दुस्तान में मुसलमान जिए और पाकिस्तान का हिंदू भी जिए, मैं इस बात को बिल्कुल ठुकराता हूं कि पाकिस्तान के हिंदू पाकिस्तान के नागरिक हैं। इसलिए हमें उनकी परवाह नहीं करनी है। पाकिस्तान का हिंदू चाहे कहीं का नागरिक हो, लेकिन उसकी रक्षा करना हमारा उतना ही कर्तव्य है जितना भारत के हिंदूओं का।Ó इस बयान को हर सच्चा समाजवादी मानता है पर उन्होंने जो बयान दूसरे धर्मांे के बारे में दिया है उसको भी तो आपको समझना चाहिए। लोहिया जी तो धर्म के आधार पर किसी भी कानून को बनाने के खिलाफ थे तो आप धर्म के आधार पर सीएए कैसे लागू कर सकते हैं।


चरण सिंह