ईरान की इस्लामी क्रांति की सेना आईआरजीसी की एयरोस्पेस फ़ोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीज़ादे का कहना है कि ईरान के सैन्य विशेषज्ञ हज़ारों किलोमीटर की दूरी से अमरीका में मौजूद ग्लोबल हॉक ड्रोन विमानों को अपने निंयत्रण में कर सकते हैं।
ईरान ने जून 2019 में अमरीका के आधुनिकतम ड्रोन विमानों में से एक ग्लोबल हॉक को अपनी वायु सीमा में मार गिराया था।गुरुवार को इस विशालकाय ड्रोन विमान के मलबे को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। इस अवसर पर जनरल हाजीज़ादे ने आर-क्यू4ए ग्लोबल हॉक के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई।
उन्होंने उल्लेख किया कि अमरीका का यह ड्रोन दुनिया का सबसे बड़ा ड्रोन विमान है, यह किसी भी रूट पर बहुत अधिक ऊंचाई पर परवाज़ कर सकता है।
ईरान द्वारा मार गिराया गया यह ड्रोन वमान इतना अधिक शक्तिशाली है कि यह अमरीका से सीधे फ़ार्स खाड़ी तक उड़ान भर सकता है और यह जासूसी के आधुनिक उपकरणों से लैस है।
जनरल हाजीज़ादे का कहना था कि ईरान ने इसके समस्त कोड्स डीकोड कर लिए हैं और हम न केवल 100 किलोमीटर की दूरी से इसे हैक कर सकते हैं, बल्कि तेहरान में बैठकर अमरीका में उड़ान भरने वाले इस विमान को अपने निंयत्रण में कर सकते हैं।
गुरुवार की सुबह आईआरजीसी ने मार गिराए गए अमरीका के इस जासूसी ड्रोन विमान के कुल पुर्ज़ों को प्रदर्शनी के लिए रखा है।
हालांकि इससे पहले शूटिंग के एक दिन बाद ही ड्रोन के मलबे का एक छोटा हिस्सा प्रदर्शित किया गया था।
ईरान की वायु सीमा में घुसने वाले इस ड्रोन को आईआरजीसी की एयरोस्पेस फ़ोर्स ने 20 जून 2019 को ख़ुर्दाद वायु रक्षा प्रणाली से मार गिराया था। msm
हम तेहरान में बैठकर अमरीका में उड़ने वाले ग्लोबल हॉक पर निंयत्रण कर सकते हैं, जनरल हाजीज़ादे