पूर्वोत्तर दिल्ली में भड़की हिंसा में 4और लोगों की माैत हाे गई है। सीएए को लेकर यहां पर भड़की हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17 पहुंच गई है। हिंसा प्रभावित इलाकों में परीक्षाएं स्थगित हैं स्कूल काॅलेज सब बंद हैं। यहां पढ़ें पल-पल का अपडेट...
नई दिल्ली (एजेंसियां)। Delhi Violence देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों हालाल बेहद गंभीर हैं। यहां सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है। अब तक यहां पर 16 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा प्रभावित इलाके में सीबीएसई ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद हैं। पुलिस लगातार हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं।
दिल्ली हा्ई कोर्ट ने सीबीएसई से पूछा प्लान
CBSE ने दिल्ली में हिंसा के चलते बुधवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। सीबीएसई द्वारा हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर दिल्ली में स्थगित की गई बोर्ड परीक्षा का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चुका है। इस मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई से कहा है कि पूर्वोत्तर दिल्ली में उसका जो भी प्लान है कि उसके बारे में आज दोपहर 2.15 बजे से सूचना दे।
दिल्ली से सटे इलाकों की सीमाओं को सील कर दिया गया
पूर्वोत्तर दिल्ली में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने आज सुबह मीडिया को जानकारी दी गई कि 4 और लोगों की माैत हो गईं। ऐसे में पूर्वोत्तर दिल्ली में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बुधवार को 17 तक पहुंच गई। यहां पर हालातों पर काबू पाने का प्रयास जारी है। पूर्वोत्तर दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाली सभी सड़कों को भी सील कर दिया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अजय कुमार पांडे ने कहा दिल्ली में हिंसा को ध्यान में रखते हुए हमने सीमाओं को सील कर दिया है। हमारे जिले में शांति है। हमने आसपास के इलाकों में शराब की सभी दुकानें बंद कर दी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घायल शाहदरा डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) अमित शर्मा के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हिंसा और मौजूदा हालात को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता की थी। अमित शाह ने प्रशासनिक अफसरों से पूर्वोत्तर दिल्ली में दंगों को तुरंत काबू करने के निर्देश दिए हैं।
पूर्वोत्तर दिल्ली में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
बता दें कि सोमवार से पूर्वोत्तर दिल्ली में सीएए के समर्थन करने वाले और विरोध करने वालों के बीच हिंसा जारी है। यहां के जाफराबाद, करावल नगर, मुस्तफाबाद, चांदबाग, नूरे इलाही, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, बाबरपुर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, घोंडा चौक और भजनपुरा समेत इलाके हिंसा की चपेट में है। बीते तीन दिनों से यहां तनाव जारी है। हालातों को देखते हुए यहां पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। आज पूर्वोत्तर दिल्ली में सभी निजी और सरकारी स्कूल भी बंद हैं।