अमरीका ने ब्रिटेन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लंदन, होवावे कंपनी के साथ समझौता करता है तो इससे लंदन और वाशिग्टन के समझौते ख़तरे में पड़ जाएंगे।
इन्डिपेंडेंट समाचारपत्र के अनुसार अमरीका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेशमंत्री माइक पोम्पियो दोनो ही इस बात से बहुत दुखी हैं कि ब्रिटेन, चीनी टेलिकाम कंपनी होवावे के साथ समझौता कर रहा है। अमरीकी उप राष्ट्रपति से जब यह पूछा गया कि ब्रिटेन और चीन के बीच समझौता, लंदन और वाशिग्टन के बीच व्यापारिक समझौते के रद्द होने का कारण बन सकता है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि अगर एसा होता है तो फिर हम देखेंगे।
अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने कुछ समय पहले अपनी ब्रिटेन यात्रा में ब्रिटेन सरकार से मांग की थी कि वह चीन की टेलिकाम कंपनी होवावे के साथ फाइव-जी इंटरनेट का समझौता करने के बारे में पुनर्विचार करे। अमरीका का दावा है कि चीन, होवावे कंपनी के माध्यम से दूसरे देशों की जासूसी करता है जबकि चीनी कंपनी होवावे ने कई बार इसका खण्डन किया है। ब्रिटेन के अतिरिक्त जर्मनी भी चीनी कंपनी होवावे के साथ फाइव-जी के लिए समझौता करने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में स्मार्ट फ़ोन बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के खिलाफ़ अमरीका में जो आरोप लगाए गए हैं उनमें बैंक फ़्राड, इंसाफ़ की राह में रुकावट डालने और टेक्नालोजी की चोरी भी शामिल है।
ब्रिटेन को अमरीका की चेतावनी, चीन से समझौता लंदन के लिए बन सकता है सिरदर्द