ब्रेख्त के जन्मदिन पर


युद्ध जो आ रहा है


पहला युद्ध नहीं है



इस से पहले भी युद्ध हुये थे


पिछला युद्ध जब खत्म हुआ


तब कुछ विजेता बने और कुछ विजित


विजितों के बीच आम आदमी भूखों मरा


विजेताओं के बीच भी वह मरा भूखा ही