आओ ट्रम्प दिखाएं भारत

आओ ट्रम्प दिखाएं भारत



तुम्हें गांव का ताल दिखाएं
बुढ़िया वाला बाल दिखाएं
एक दाम बस दस रुपये में
मिलने वाला माल दिखाएं



आओ ट्रम्प दिखाये भारत


शादी की बग्घी दिखलाये
संतों की गद्दी दिखलाए
बारह लोग हैं सोते जिसमें
कलुवा की झुग्गी दिखलायें


आओ ट्रम्प दिखाएं भारत


तुम्हें देश का मूल दिखाएं
गूलर वाला फूल दिखाएं
पानी बरसा तो एक गड्ढा
हो गया स्विमिंग पूल दिखाएं


आओ ट्रम्प दिखाएं भारत


तुम्हें धुमनिया बेल दिखाएं
साड़ी वाली सेल दिखाएं
गेट पर लटके दूध के डिब्बे
जनरल डिब्बा रेल दिखाएं


आओ ट्रम्प दिखाएं भारत


सुरती खा थूकना दिखाएं
बुकनू का बूकना दिखाएं
बिना ग्लब्ज़ पहले हाथों में
गोबर से लीपना दिखाएं


आओ ट्रम्प दिखाएं भारत


तुम्हें अक्ल की दाढ़ दिखाएं
तुम्हें कांपते हाड़ दिखाएं
बीच सड़क पर शहंशाह सा
बैठा अड़ियल सांड दिखाएं


आओ ट्रम्प दिखाएं भारत


© पंकज प्रसून