मुझे खतरनाक घोषित किया गया है!




वे सबसे सही
सबसे अच्छे हैं
जो देखे को
अनदेखा
सुने को
अनसुना
हर बात पर
चुप, सहमत
मुस्करा कर हां करते हैं



जहां खड़े करो
खड़े हो जाते हैं
जहां बैठाओ
बैठ जाते हैं


मुझे
खतरनाक
घोषित किया गया है
मुझ से बचकर रहने की
सलाह दी जाती है


क्योंकि
मेरे हलक में ज़बान
मेरा खून सफेद नहीं
लाल है


मेरे पास
हर गलत के खिलाफ
असहमतियां है
सवाल है


-------------------------------
Navneet Pandey
---------------------------------