छिंदवाड़ा - केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी ,कर्मचारी विरोधी ,जनविरोधी नीतियों मजदूर विरोधी नीतिओ 4 लेबर कोड .कमरतोड़ महंगाई ,बेरोजगारी .निजीकरण .आउटसोर्सिंग ,ठेका प्रथा ,फिक्सटर्म निर्माण मज़दूरों के कानून को ख़तम करने के खिलाफ दिनांक 8 जनवरी 2020 को मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने देशव्यापी हड़ताल के आव्हान पर श्रमिक संगठनों ,कर्मचारी संगठनों एवं श्रमिक फेडरेशनो के साथी एकत्रित होंगे इस आशय की जानकारी देते हुए कामरेड सलिल शुक्ल ने बताया की मौजूदा सरकार ने अब तक जितने भी जनविरोधी श्रमिक विरोधी फैसले लेकर उनके अधिकारों को समाप्त करने का काम किया है उससे यह साबित हो गया है कि मौजूदा केंद्र सरकार श्रमिकों कि आवाज को बंद कर देना चाहती है जो कि किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि सभी श्रमिक संगठन केंद्र सरकार कि जनविरोधी श्रमिक विरोधी नीतिओ का खुलकर विरोध करे और देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाये इस हड़ताल मे एटक ,सीटू, इंटक दवा प्रतिनिधिओ का संगठन ,HMS ,AIUTUS ,बैंक, बीमा, पोस्ट एंड टेलीग्राफ , HMKP केंद्र एवं राज्य सरकार के पेंशनर्स , एवं श्रमिक फेडरेशन के साथी उपस्थित रहेंगे समस्त संगठनों ने सभी प्रगतिशील नागरिको ,श्रमिक संगठनों कर्मचारी ठेका श्रमिक संगठनों बुद्धिजीवियों सहित जागरूक नागरिको से संगठनो , से सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर इस हड़ताल मे शामिल होकर इसे सफल बनाने कि अपील की है