गांधी जी की हत्या के सच से भयभीत केंद्र सरकार ने सभी चित्र गांधी स्मृति ३० जनवरी मार्ग से हटा दिये

बापू हम शर्मिंदा हैं 
------------------------
गांधी जी की हत्या के सच से भयभीत केंद्र सरकार न 30 जनवरी 1948 के घटनाक्रम से जुड़े सभी चित्र गांधी स्मृति ३० जनवरी मार्ग से हटा दिय हैं । गुप - चुप तरीके से की गई केंद्र सरकार की इस कार्यवाही की तुषार गांधी समेत सभी गांधीवादी संस्था संगठनों ने भर्त्सना की है । 

 दुनिया भर से लाखों लोग इस प्रदर्शनी को देखने आते हैं । महात्मा गांधी की हत्या में गोडसे और संघ का नाम आता है जो केंद्र सरकार को नागवार गुजरता है , लिहाजा वह इतिहास के इस पन्ने को फाड़ देना चाहती है । उसे शायद नही मालूम कि कुत्सित प्रयासों से कलुष नही धुलते । वह और गहरे होकर जनमानस के चित्त को उद्वेलित करते हैं । 


गांधी जी की 150 वीं जयंती पर पूरी दुनिया गांधी जी को अपनी अपनी तरह से याद कर रही है तब केंद्र सरकार गांधी जी की स्मृतियों को मिटाने में लगी है । हम इस कदम की पुरजोर भर्त्सना करते हैं ।


@ संतोष द्विवेदी Palash Surjan