ईरान ने मान लिया है कि बुधवार को हादसे का शिकार हुए यूक्रेन के विमान को उसकी मिसाइल ने मार गिराया था. इस हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी
तेहरान-ईरान ने मान लिया है कि यूक्रेन के विमान को गलती से उसकी ही मिसाइल जा लगी थी. ईरानी सेना की तरफ से आए बयान में इसे मानवीय भूल बताया गया है. यह हादसा बीते बुधवार को हुआ था जब यूक्रेनियन एयरलाइंस की बोइंग 737 फ्लाइट तेहरान एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही क्रैश हो गई थी. हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी. इससे थोड़ा ही पहले ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था.
इससे पहले ईरान ने यूक्रेन का विमान गिराने के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उसने हादसे की वजह तकनीकी गड़बड़ी बताई थी. साथ ही उसने उन देशों से अपनी खुफिया जानकारी साझा करने को कहा था जिसमें कहा जा रहा था कि यूक्रेन का विमान ईरानी मिसाइल से गिरा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि कई खुफिया जानकारियां इस ओर इशारा कर रही हैं कि ईरान ने विमान को मार गिराया. हादसे में मरने वालों में 63 कनाडा के नागरिक थे. इसके अलावा विमान में ईरान के 82, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10 और अफगानिस्तान के चार, जर्मनी के तीन और ब्रिटेन के तीन नागरिक सवार थे. विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था.ईरानी मीडिया के मुताबिक़ राहतकर्मियों को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है.