मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में दम तोड़ती पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवाएं

लचर होती पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवा


6-6 माह से एटीएम के लिए भटक रहे खाताधारक


छिंदवाड़ा -भारतीय पोस्टल विभाग बैंकिंग सेवा की शुरुआत तो कर दी है परंतु देश के अंदर अगर सबसे ज्यादा लचर व्यवस्था कहीं है वह है छिंदवाड़ा पोस्ट ऑफिस की यहां पर खाताधारकों को पिछले 6 माह से एटीएम कार्ड वितरित नहीं किए गए हैं पूछने पर खाताधारकों को कोई भी संतोषजनक उत्तर यहां के कर्मचारियों द्वारा नहीं दिया जाता है यहां तक की यहां पदस्थ गैर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए अपनी सीट पर नहीं मिलते हैं  खाता धारकों  का यह आरोप है कि  पोस्ट ऑफिस में कोई भी कर्मचारी  वस्तु स्थिति से अवगत नहीं कराता है  एटीएम कार्ड के अभाव में जहां एक और खाताधारकों को  राशि आहरण करने में असुविधा उत्पन्न होती है वही  पोस्ट ऑफिस की लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर  पैसा आहरित करना  एक बड़ी समस्या बन गया है  खाताधारकों ने बताया बताया कि पोस्ट ऑफिस की सेवाएं दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है जहां एक और खाताधारक राष्ट्रीयकृत बैंकों की मनमानी से तंग आकर पोस्ट ऑफिस की लाभकारी योजनाओं से आकर्षित होकर यहां खाता खुलवा लेते हैं परंतु उन्हें यहां पर वास्तविक सेवाएं देना तो दूर कर्मचारियों  के उपेक्षा पूर्ण व्यवहार के कारण परेशान होना पड़ता है आलम यह है कि  खाताधारकों को मजबूर होकर थोक में खाते बंद कराने पड़ेंगे ज्ञात हो मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में जब पोस्ट ऑफिस की सेवाओं का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य जिलों में क्या स्थिति होगी यह विचारणीय प्रश्न है