13 नवम्बर को कश्मीर एकजुटता दिवस


समाजवादी समागम, बांग्लादेश-भारत-पाकिस्तान पीपुल्स फोरम एवम् जनवादी महिला समिति (AIDWA) द्वारा 13 नवम्बर को जंतर-मंतर, दिल्ली में सुबह 11 बजे से केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के नागरिकों, पार्टियों, संगठनों एवं विधान सभा को बिना विश्वास में लिए जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा समाप्त कर उसे दो केन्द्र शासित क्षेत्रों में विभाजित किये जाने, संचार साधनों को बंद किये जाने, नागरिक अधिकार समाप्त किये जाने, जनप्रतिनिधियों और हजारों युवाओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिए जाने का अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक तथा तानाशाहीपूर्ण निर्णय 5 अगस्त 2019 को लिया गया था। इस फैसले के 100 दिन पूरा होने के अवसर पर 13 नवम्बर को कश्मीर एकजुटता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। 


कार्यक्रम को श्री शरद यादव (लोकतांत्रिक जनता दल), सुभाषिनी अली (एआईडीडब्लूए), प्रो. राजकुमार जैन प्रो. आनंद कुमार, विजय प्रताप (समाजवादी समागम), हरभजन सिंह सिद्धू (हिन्द मजदूर सभा), रमाशंकर सिंह (पूर्व कुलाधिपति, आई.टी.एम. विश्वविद्यालय), मंजू मोहन (सोशलिस्ट पार्टी इंडिया), सुभाष भटनागर (सोशलिस्ट पार्टी लोहिया), हनान मौला (पूर्व सांसद) जावेद अली (सांसद, सपा), दानिश अली (सांसद, बसपा), तपन (पीआईपीऍफ़पीडी), रितु कौशिक (एआईएमएसएस), सुचारिता (पीएमएस), रोमा (एनटीयूआई तथा एआईयूऍफ़डब्लूपी), शबनम (एएनएचएडी), नंदिता नारायण (सिटीजन अगेंस्ट वार), सैयद हमीद (एमडब्लूऍफ़), प्रियदर्शनी (डीएसजी), ऐनी राजा (एनऍफ़आईडब्लू), संजीव कुमार (डीएएसएएम), विमलभाई (एनएपीएम),  धर्मेन्द्र वर्मा (फॉरवर्ड ब्लाक), डॉ. ए.के. अरुण (बी.बी.पी.पी.ऍफ़.), जयशंकर गुप्त (सदस्य प्रेस कोंसिल ऑफ़ इंडिया), अतुल अंजान, (सी.पी.आई.), यादव रेड्डी (पूर्व विधायक), राकेश कुमार (आप) नीरज कुमार, वंदना पाण्डेय (समाजवादी युवजन सभा), संजीव कुमार (दशम), सुनीता (राष्ट्रीय घरेलू कामगार यूनियन), अम्बरीश सिंह (यूथ लीग) संबोधित करेंगे| 


कश्मीर एकजुटता दिवस के अवसर पर देश भर में अब तक 50 से अधिक स्थानों पर फोरम और समागम से जुड़े साथियों द्वारा कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आनंद कुमार व संचालन डॉ. सुनीलम व मैमूना मोल्लाह करेंगे ।