प्रकृति स्वंय में एक व्यवस्थित जीवन है..उसे सांस लेने दीजिए..और सहेजने की कोशिश करें कि हम आनेवाली पीढियों के लिए मिसाल पेश कर सकें।।यह एक पेड़ की मजबूत जड़ प्रणाली है और इस अवस्था तक पहुँचने में कई साल लगते हैं! दृढ़ता से यह खड़ा है लेकिन मिट्टी को धोया गया है!प्रकृति अपने आप में अनुपम,अद्भुत लेकिन शक्तिशाली कुदरती नियम।
प्रकृति स्वंय में एक व्यवस्थित जीवन है.