Night Curfew से Covid19 वायरस का प्रसार कैसे थमेगा?
कोई समझाये कि Night Curfew से Covid19 वायरस का प्रसार कैसे थमेगा? ये बात सही है कि दिन और रात, हर समय सतर्कता जरूरी है. पर जो चीजें सबसे जरूरी हैं, उन पर ध्यान न देकर 'नाइट कर्फ़्यू' से कैसे कोरोना-कंट्रोल होगा?

अच्छे सरकारी अस्पतालों, पर्याप्त बेड, आक्सीजन, वेंटिलेटर और टेस्टिंग की पर्याप्त सरकारी सुविधा के बगैर कोविड-19 से निपटना कैसे संभव होगा? वियतनाम, दक्षिण और उत्तर कोरिया, सिंगापोर, चीन, न्यूजीलैंड, क्यूबा, डेनमार्क, स्वीडन और जर्मनी आदि ने इन्हीं चीजों पर ध्यान देकर कोरोना को काफी नियंत्रित किया है. 'नाइट कर्फ्यू' कहां का विकल्प है? बस इसका नाम थोड़ा भड़कीला जरूर लगता है. टीवी खबरों में प्रभाव पैदा करने वाला है.

एक ठोस उदाहरण देता हूं: जिस इलाके में मैं रहता हूं, वहां पूरे एक महीने के लिए नियमित रूप से मिलने वाले पेयजल की आपूर्ति ठप्प कर दी गई. कारण बताया गया आपूर्ति के रास्ते, नहर और पाइप लाइन आदि की सफ़ाई. अपेक्षाकृत अच्छे पेयजल की जगह नलों के जरिये बिल्कुल अपेय क़िस्म का खारा पानी आने लगा. सिस्टम की सफाई के लिए यह हर साल होता रहा है. पर इस साल सिलसिला कुछ ज्यादा लंबा चला. यह समझना कठिन नहीं कि इसके चलते कितने सारे नये और अपरिचित लोग पानी पहुंचाने में लगे रहे होंगे, जिनके स्वास्थ्य आदि की जांच करने वाला कोई नहीं था. पर वे लाखों लोगों के लिए रोजाना पानी सप्लाई करते रहे. कितने सारे घरों के लोगों से उनका नियमित संपर्क बना रहा!

पूरे एक महीने हमारे इलाके के लाखों लोग पेयजल के लिए बिसलेरी बेचने वाले दुकानदारों या घर-घर अपेक्षाकृत सस्ता बोतलबंद पानी पहुंचाने वाले व्यापारियों पर निर्भर रहे. इससे लोगों का सिर्फ पानी के लिए घरों से कितना अनावश्यक निकलना हुआ होगा और तरह-तरह के अनजान लोगों से कितना संपर्क हुआ होगा? क्या बेहतर नहीं होता कि पेय जल की वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही पेय जलापूर्ति बंद की गई होती?

कोरोना रोकने के लिए भारी भरकम शब्दों की बजाय स्वास्थ्य(सरकारी स्तर पर) की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है. लोगों की समस्याओं पर ईमानदारी से सोचने और रणनीति बनाने पर जोर होना चाहिए. यहां तो लोग सामान्य क़िस्म के रोगों का समय पर इलाज नहीं होने और कोरोना के डर से नहीं हो पा रही सर्जरी के चलते मर रहे हैं. ऐसे अस्पतालों की संख्या बढाने पर जोर देना चाहिए जहां, सिर्फ गैर-कोविड रोगों का इलाज़ हो. ऐसा पुख्ता प्रबंध हो कि इन्फेक्शन की आशंका के चलते कोई सर्जरी स्थगित नही हो.

 


urmilesh