तामिया - विकासखंड तामिया की ग्राम पंचायत दोरियाखेड़ा के सहायक रोजगार सचिव दिनेश साहू की तानाशाही के चलते मजदूरों ने हिंद मजदूर किसान पंचायत के आह्वान पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती को पंचायत भवन के सामने सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया क्योंकि 1 अक्टूबर को सहायक रोजगार सचिव ने ग्राम पंचायत के 24 मजदूरों को काम पर से निकाल दिया था जिसमें 20 महिला मजदूर थी ग्राम पंचायत भवन के सामने मजदूर सुबह से इकट्ठा हो गए और उन्होंने सत्याग्रह प्रारंभ कर दिया जिसके चलते ग्राम पंचायत के सरपंच ने सत्याग्रह करने वाले मजदूरों से चर्चा कर इस बात की गारंटी दी किसी भी मजदूर को काम से बाहर नहीं निकाला जाएगा सरपंच के आश्वासन पर सत्याग्रह करने वाले मजदूरों ने अपना सत्याग्रह समाप्त किया साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव को आवेदन देकर रोजगार सहायक सचिव दिनेश साहू की शिकायत करते हुए उसे तत्काल पंचायत से हटाने हेतु आवेदन भी दिया ज्ञात हो दौरिया खेड़ा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक सचिव दिनेश साहू पर पंचायत निधि का दुरुपयोग करने एवं घटिया निर्माण कार्य कराने के गंभीर आरोप है ग्रामीणों ने निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन निष्पक्ष जांच एजेंसी से कराए जाने की अपील जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कलेक्टर महोदय से की है ग्रामीणों का आरोप है कि इस ग्राम पंचायत में बहुत बड़े पैमाने पर सहायक रोजगार सचिव दिनेश साहू के माध्यम से भ्रष्टाचार किया गया है और गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य करवा कर पंचायत निधि को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है जिसकी जांच होना आवश्यक है
चबूतरा के घटिया निर्माण की जांच की मांग ग्राम पंचायत दोरियाखेड़ा में रोजगार सहायक सचिव दिनेश साहू ने चबूतरा निर्माण का ठेका स्वयं लिया है और 2 लाख की लागत वाले इस चबूतरे में मात्र ईटों से जुड़ाई की गई है जबकि पंचायत में जो बिल प्रस्तुत किए गए हैं उसमें पत्थर और फड़ी दर्शाया गया है जबकि इस चबूतरे का भौतिक सत्यापन किया जाएगा तो इस चबूतरे में निर्माण कार्य ईटों के माध्यम से कराया गया है और ईटों से जुड़ाई करने से यह चबूतरा टूट गया है इसी तरह 500 मीटर सीसी रोड का मामला भी है जिसमें घटिया निर्माण सामग्री लगाकर सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया और वर्तमान में सीसी रोड की हालत यह है कि यह रोड घटिया निर्माण सामग्री की पोल स्वयं खोलती है जनपद पंचायत तामिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत करने के बाद भी इस रोजगार सहायक सचिव को पंचायत से नहीं हटाया गया जिसके कारण इस के हौसले बुलंद हो गए और इसने दुगनी तेजी से भ्रष्टाचार करना प्रारंभ कर दिया जिला पंचायत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन यंत्री के संरक्षण के चलते ग्राम पंचायत में पंचायत निधि का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है और निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री लगाकर पंचायत निधि की लूट की गई है 500 मीटर की जिस सीमेंट की सीसी रोड का निर्माण किया गया है वह इतनी घटिया स्तर की है कि सीमेंट की जगह मात्र गिट्टी सड़क पर दिखाई दे रही है कोई अधिकारी इसकी जांच करने आज तक नहीं आया निर्माण कार्यों में लूट का यह खेल लंबे समय से इस रोजगार सहायक सचिव के द्वारा किया जा रहा है इस रोजगार सहायक सचिव को तत्काल इस पंचायत से हटाकर पंचायत का रिकॉर्ड सील करने की मांग भी की गई है