समता संगठन और समाजवादी जनपरिषद के कर्मठ नेता डॉ. सोमनाथ त्रिपाठी






सोमनाथ जी का देहावसान

----------------------------------

सोमनाथ जी यानी डॉ. सोमनाथ त्रिपाठी के निधन की खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा था l बनारस के साथी राम जनम अफलू की फेसबुक पर जाकर देखा तो यकीन हुआ l

1981 में किशन जी के निर्देश पर सोमनाथ जी और साथी अजय खरे पिपरिया आये थे l उनका उद्देश्य समता संगठन का विस्तार करना था l उस समय समता संगठन की युवा इकाई समता युवजन सभा का पिपरिया में गठन हुआ था l जिसका पहला अध्यक्ष मुझे बनाया गया था l तब से सोमनाथ जी और हमारा स्नेह सम्बन्ध जुड़ा और जीवन पर्यंत रहा l उनसे पोस्ट कार्ड और अंतर्देशीय पर खूब पत्राचार रहा बाद में फेसबुक व्हाट्सएप युग आया तो इसके माध्यम से सम्पर्क बना रहा l संगठन के विभिन्न कार्यक्रमो आंदोलनों में उनका सानिध्य रहा l जब हम उनसे पहली बार मिले थे तब कालेज में पढ़ रहे थे l उम्र 21 साल होगी l वे लगातार प्रोत्साहित करते थे l हम भी सम्मान से उन्हें गुरुजी कहते थे l सोमनाथ जी समता संगठन और समाजवादी जनपरिषद के कर्मठ नेता रहे l किशन पटनायक और अन्य वरिष्ठों के स्नेह के पात्र रहे l



जब देश की राजनीति में आम आदमी पार्टी का प्रादुर्भाव हुआ तो साथी योगेंद्र ,लिंगराज के साथ सोमनाथ जी भी उसमें शामिल हो गए l जबकि हमारा मानना था कि आम आदमी पार्टी की ना कोई वैचारिक स्पष्टता है और न प्रतिबद्धता इसलिए उसमें शामिल होकर अपना अस्तित्व उसमें विलीन कर लेना ठीक नहीं है l यही वह बिंदु था जिस पर हम और हमारे गुरुजी सोमनाथ जी अलग अलग धारा में बट गए l लेकिन उनका स्नेह कम नहीं हुआ l सोमनाथ जी का अपने समता साथियों से अत्यंत लगाव था इसलिए उन्होंने समता साथी नाम से एक फोरम बनाकर पुराने साथियों को जोड़ा और कुछ प्रकाशन आदि का काम भी हाथ मे लिया l



सोमनाथ जी बनारस और पूर्वी उत्तरप्रदेश की राजनीति के चलते फिरतेइन्साइक्लोपीडिया थे l उन्होंने राजनीति के अनेकों उतार चढ़ाव देखे थे इसलिए उनके अनुभवों का संसार व्यापक था l



सोमनाथ जी सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में प्रोफेसर पद पर कार्य करते हुए वे निरन्तर सक्रिय रहे l सोमनाथजीने समाजवादी युवजन सभा और सोशलिस्ट पार्टी से राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी। युवा जनता,अंग्रेजी हटाओ आंदोलन,लोहिया विचार मंच, समता संगठन और समाजवादी जन परिषद की प्रांतीय एवम राष्ट्रीय जिम्मेदारियां वहन की l सामयिक वार्ता के सम्पादक मंडल के सदस्य रहे और वार्ता का प्रबंधन भी सम्हाला l सोमनाथ जी वर्तमान में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष मंडल के सदस्य थे l



सोमनाथ जी कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद काशी विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में इलाज करा रहे थे l उनके सेहत मे सुधार होने की खबर मिलने के बाद यह आशा जगी थी कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर वापिस आएंगे लेकिन अफ़सोस है कि ऐसा नहीं हो सका और वे हमेशा हमेशा के लिए हमसे दूर हो गए l



अलविदा साथी ! अलविदा सोमनाथ जी !

 विनम्र श्रद्धांजलि

gopal rathi