रेल बचाओ बचाओ- निजीकरण के विरोध स्वरूप धरना
स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी युनियन*  द्वारा निजीकरण के विरोध स्वरूप माननीय रेल मंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड व सभी महाप्रबंधक को अपनी प्रमुख  मांगों के साथ औद्योगिक विवाद अधिनियम-1947 सेक्शन 22 (1) के तहत  नोटीस दिया गया था। उन मांगो को अपने हक में मनाने के लिए 9 अक्टूबर 2020 को  युनियन के सभी सदस्यो द्वारा भारतीय रेलवे के प्रत्येक  जोन,मंडल में धरना एवं विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत रायपुर मंडल  में भी  *धरना स्थल* -*मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर के समक्ष* *दिनांक*- 9 अक्टूबर 2020 को  11 बजे से 05 बजे तक  धरना एवं विरोध  प्रदर्शन का आयोजन किया है।

 

जिसमें कोविड 19 आपदा की सावधानियां एवं भौतिक दूरी(PHYSICAL DISTANCING)  मास्क ,सैनिटाइजर आदि सुरक्षात्मक  उपायों का पालन करते हुये भारतीय रेलवे के सभी कार्यरत्त, सेवानिवृत्त कर्मचारी ,रेलवे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ साथ अन्य सभी सामाजिक संगठनों के  सदस्य भी सहयोग समर्थन और निजीकरण के विरोध में बढ़चढ़कर भागीदारी हेतु  सादर आमंत्रितकिया है।

 


मुख्य_मांगे*है।

 

1) रेलवे का निजीकरण बंद करें।* 

2) पुरानी पेंशन योजना लागू करें।*

3)   रोका हुआ महंगाई भत्ता दिया जाए*

4) डिक्लेयर LDCE ओपन टू ऑल।*

5)  सरेंडर ऑफ 50 % वेकेंसी नॉन सेफ्टी केटेगरी बंद करे।*

6)रेल्वे में 2010 के बाद में अप्रेंटिस कोर्स पुर्ण किए उम्मीदवार को रेलवे में सम्मिलित करें*

7) CEN_01__2018 नंबर परिक्षा में पास अभ्यर्थियों को रेलवे तुरंत नियुक्ति दे।*

8) RRB-NTPC-CEN-01/2019  व  RRC-01/2019 नंबर की रूकी हुई परीक्षा की तारीख घोषित करें।*


उपरोक्त मांगो के साथ *स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी युनियन*  का सभी रेलवे कर्मचारी  ,रेलवे संगठन एवं देशहित में निजीकरण, निगमीकरण का विरोध करने वाले सभी  वहुजन सामाजिक संगठनों से  सहयोग और समर्थन की अपेक्षा की  है।  अगर इन मुद्दों को लेकर रेलवे कर्मचारी एक नहीं हुआ तो पुरी अस्मिता और राष्ट्र गौरव रूपी भारतीय रेलवे निजी हाथों में बिक जाएंगी। 

  रेल बचाओ  बचाओ अभियान  को सफल बनाये। 

*विनीत*- भोला चौधरी  

DIVISIONAL SECRETARY