गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वछता साक्षरता के ऊपर एक प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

 

 दिनांक 02/10/2020 को ग्राम टेमनी खुर्द में सृजन संस्था एवम नाबार्ड के सहयोग से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वछता साक्षरता के ऊपर एक प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि DDM नाबार्ड श्रीमती स्वेता सिंह एवम सृजन के टीम लीडर राजेश सूर्यवशि उपस्थित रहे ओर सृजन  टीम से कृष्णा चंद्र,हिमांशु गुप्ता,योगेश साहू,शेख अबरार मांशुरी

भी उपस्थित रहे जिसमे 3 ग्राम की लगभग 55 से 60  महिलाएं उपस्थित रही इस जागरूक कार्यक्रम में सभी महिलाओं को मास्क एवम सेनरट्रेज  तापमान मापा गया प्रशिक्षण की शुरूवात मंडल लीडर प्रीति विश्वकर्मा द्वारा सभी का स्वागत तिलक एवम परिचय से प्रारंभ किया गया जिसमे मंडल लीडर द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई एवम सभी का परिचय हुआ DDM नाबार्ड मेडम को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया ओर मेडम द्वारा स्वछता पर विशेष जानकारी प्रदान की ओर हर घर स्वछलय से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया ओर महिलाओं में होने वाली माहवारी पर विशेष साफ सफाई ओर अपना ओर अपने परिवार को स्वछ रहने ओर कोरोना से बचाओ से अवगत कराया गया और सेनेटरी पेड उपयोग करने का सुझाव दिया ओर मंडल को इस व्यवसाय को करने के लिए सुझाव दिया ओर सृजन टीम लीडर राजेश जी द्वारा ग्राम सभा में होने बाली बिंदुंओ पर बिस्तर पुरबाक जानकारी प्रदान की गई ओर किस प्रकार हम अपनी समस्याओं को ग्राम सभा में कैसे रखे इसकी जानकारी दी गई सृजन टीम कृष्णा चंद्र द्वारा स्वछ जल का उपयोग के बारे में वीडियो द्वारा जानकारी दी गई एवम हिमांशु गुप्ता द्वारा स्वछता पर चल रही योजनाओं की जानकारी बिस्तर पूर्वक दी गईं।

एवम सभी कोफे एवम मंडल के सदस्यों द्वारा DDM नाबार्ड स्वेता सिंह मेडम का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया