गौरी लंकेश की पुण्यतिथि पर
----------------------------------------
गौरी लंकेश की शहादत को सादर समर्पित-
ये हिंसक ,अत्याचारी है
अंधी सत्ता हत्यारी है
हो नहीं विरोधी स्वर कोइ
ऐसी इसकी तैयारी है
बस जय जयकार कराने की
इसको घातक बीमारी है
हर मनमानी, बेईमानी में
इसकी ही हिस्सेदारी है
अपनी हर गलती झुठलाना
इसकी अपनी फनकारी है
हम मौन साधकर घर बैठें
ऐसी भी क्या लाचारी है
हाँ सत्य समर्पित गौरी की
सारी दुनिया आभारी है
सुगम Mahesh Katare Sugam