वन परिक्षेत्र अधिकारी पर  छेड़छाड़ करने की जांच कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करनेकी मांग की आदिवासी महिला कर्मचारी ने की 

                       झन्नाटेदार थप्पड़ के बाद भी नहीं सुधरा रंगीन मिजाज वनपरिक्षेत्र अधिकारी 
छिंदवाड़ा - शासकीय एवं अशासकीय कार्य स्थलों पर महिला कर्मचारियों का पुरुष सहकर्मियों के साथ काम करना कितना कठिन और असुरक्षित हो गया है इसकी एक बानगी देखिये की किस तरह एक अधिकारी अपने अधीनस्थ महिला कर्मचारी के साथ अश्लील वार्तालाप और गंदे इशारे करके योनिक हिंसा कर उस पर अनैतिक कार्य करने के लिए लगातार दवाव बना रहा है बबजूद इसके की इस वनपरिक्षेत्र अधिकारी की पूर्व में शिकायत होने पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा चेतावनी देने के बाद भी इस अधिकारी की पूर्व वन मंडल छिंदवाड़ा मे पदस्थ वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत पर उनके अधीनस्थ वनपरिक्षेत्र कार्यालय मे पदस्थ आदिवासी महिला कर्मचारी ने बुरी नियत रखकर अश्लील वार्तालाप और गंदे इशारे करके छेड़छाड़ करने की जांच कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा कलेक्टर छिंदवाड़ा प्रमुख सचिव गृह मध्य्प्रदेश  राज्य महिला आयोग राष्ट्रीय महिला आयोग राज्य मानवाधिकार आयोग ,प्रधान मुख्य वन संरक्षक मध्य प्रदेश सहित विभग के वरिष्ठ अधिकारिओ को शिकायत देकर कार्यवाही करने की मांग की है महिला कर्मचारी ने अपने शिकायती आवेदन मेंअनुरोध किया है की वह वह  अनुसूचित जनजाति(विशेष जनजाति भारिया)समाज की महिला है  और  वर्तमान मै पूर्व वनमंडल वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा में लिपिक पद पर कार्यरत हूँ एवं  छिंदवाड़ा मे शासकीय  क्वार्टर मे अकेली रहती है  उसके  साथ पिछले वर्ष लावाघोघरी  दक्षिण वन मण्डल से स्थानांतरित होकर छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र मे आये वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा पदस्थापना दिनांक  से ही बुरी नियत से बार बार प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था उसके  द्वारा उसे कई बार समझाइश देकर अपने उच्च अधिकारिओ को मौखिक शिकायत की गयी थी जिस पर उन्होंने सुरेंद्र राजपूत को फटकार लगाकर दुबारा कोई भी हरकत नहीं करने की धमकी देकर भगा दिया गया था उसके बाद से ही सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा इस महिला कर्मचारी को फील्ड निरिक्षण करने  अपने साथ चलने को दबाब बनाया  जाता था जो की नियम  के एकदम विरूद्ध है यह रेंजर अक्सर शराब के नशे मे शाम को अपने घर पर इस महिला को  डाक लेकर बुलाता था ओर  यह कहता था की चौकीदार को साथ मे क्यों  लेकर आती हो



इस अधिकारी ने 4 सितम्बर 2020  को इस महिला का हाथ अपने आफिस के चेंबर मे दस्तखत करते समय पकड़ लिया और  यह बोला की मै तुम्हे मालामाल कर  कर दूंगा मेरी बात मानोगी तो सब कुछ ठीक होगा और यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है और में यदि तुम्हे सबके सामने डांट भी दूंगा तो उसका बुरा नहीं मानना इससे कर्मचारियों को भी समझ नहीं आएगा और किसी को शक भी नहीं होगा इतना कहने पर इस महिला ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत को जोरदार थप्पड़ मार दिया था उसके बाद से सुरेंद्र सिंह राजपूत ने  और भी ज्यादा परेशान करना प्रारम्भ कर दिया इससे वह बहुत अधिक परेशान  हो गयी महिला कर्मचारी का कहना है की वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र राजपूत ने उसका  जीना हराम कर दिया है यह उसे अब और  भी अधिक प्रताड़ित कर रहा है इससे वह बहुत अधिक मानसिक  तनाव मै आ गयी है  चूँकि वक् अनुसूचित जनजाति भरिया समाज जो की विशेष जनजाति की श्रेणी में आती है अकेली महिला होने का नाजायज फायदा उठाकर अनैतिक काम करने का जबरन दबाब बनाया जाकर पद का दुरूपयोग कर रहा है  इस अधिकारी के विरुद्ध तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग महिला ने की है जब महिला कर्मचारी को विभागीय स्टार पर किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली तब मजबूर होकर उसने पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारिओ को शिकायत की है  सबसे अधिक आश्चर्य जनक बात यह है की इस विभाग में महिलाओ के साथ होने वाले उत्पीड़न के लिए  विभागीय स्तर पर कोई भी समिति नहीं बनी है जबकि यह माननीय सर्वोच्च न्यायालय की विशाखा गाइड लाइन के अंतर्गत विभागों में इंटरनल एवं एक्सटर्नल कमेटी का गठन किया जाकर इन प्रकरणों में जांच की जानी चाहिए   परन्तु ऐसा नहीं किया जाकर अधिकारी मनमानी कर रहे है उन्हें कानून का कोई भी खौफ नहीं है देखना अब यह है की  इस विशेष जनजाति आदिवासी महिला के साथ क्या न्याय होता है