आज जिन लोगों का जन्मदिन है उन्हे अपने व्यक्तित्व – विचार, और लेखन ,कला, शोध से भारतीय जन मानस मे एक विशेष स्थान हासिल है l उन्होने भारत की गंगा –जमुनी संस्कृति और साझी विरासत को मजबूत किया l हमारी संवेदना को झकझोरा l वे अपने लेखन और कार्य से सदैव हमारे बीच मौजूद है l
आज फादर कामिल बुल्के ,विजयदान देथा”बिज्जी”,हबीब तनवीर ,दुष्यंतकुमार और राही मासूम रज़ा का जन्मदिन है l साहित्य ,कला और संस्कृति की इन विभूतियों को नमन l
चित्र मे - क्रम से फादर कामिल बुल्के ,विजयदान देथा”बिज्जी”, राही मासूम रज़ा,हबीब तनवीर ,और दुष्यंतकुमार