पत्रकारों को पैकेज की घोषणा करें केंद्र सरकार: रघु ठाकुुुर

सागर।  प्रसिद्ध समाजवादी गांधीवादी चिंतक एवं बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक मोर्चा के संयोजक रघु ठाकुर पत्रकारों के लिए पैकेज की घोषणा सरकार से करने की मांग की है बुंदेलखंड सर्वदलीय नागरिक मोर्चा ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपकर कोरोना काल में प्रभावित पत्रकारों को पैकेज स्वरूप सुविधा दिए जाने की मांग की है.
मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर और संयोजक डॉ बद्रीप्रसाद ने बताया कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी के काल में प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपने पैकेज में कुछ न कुछ सुविधा दी है परंतु पत्रकारों को कोई सुविधा नहीं दी गई. जिसके चलते पत्रकार साथी जीवन बीमा की किश्त एवं मकानों की किश्त भरने में असमर्थ है. मोर्चा द्वारा ज्ञापन में पत्रकारों को पैकेज की घोषणा मांग करते हुए कहा गया है कि देश भर के पत्रकारों को एक वर्ष के जीवन बीमा का प्रीमियम और भवन खरीदी के किश्तों का भुगतान सरकार वहन करें.कोरोना काल में बेरोजगार हुए अनेक पत्रकारों को एक वर्ष तक 20 हजार रूपए प्रतिमाह की पेंशन भारत सरकार दे.