पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के 1981 बैच के छात्र और हमारे सहपाठी डॉ. भागवत प्रसाद बघेल का आज दुःखद निधन हो गया , शिवरीनारायण के डॉ. बघेल मरीजों का इलाज करते करते स्वयं कोरोना से संक्रमित हो गए थे.
डॉ. भागवत प्रसाद बघेल बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक में मेडिकल ऑफिसर के रूप में पोस्टेड थे।अपनी पूरी सेवा की अवधि में पिछले करीब 30 वर्षों से ग्रामीण अंचल में ही मरीजों की सेवा कर रहे चिकित्सक डॉ. भागवत प्रसाद बघेल की तबियत खराब होने के कारण उनकी कोविड की जाँच की गयी थी जिसकी रिपोर्ट पोजीटिव आयी थी,उसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर लेे जाया गया था, लेकिन वहां उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से मेकाहारा रायपुर में उन्हें भर्ती किया गया था जहाँ उनका इलाज चल रहा था ।
जहाँ आज उनका दुःखद निधन हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन ग्रामीण अंचल के निर्धन मरीजों की चिकित्सा में ही अर्पित कर दिया.
हम सभी सहपाठियों और चिकित्सक मित्रों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं हम सभी उनके पूरे परिवार के लिए सम्वेदना अर्पित करते है तथा इस दुःख की घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के साथ हैं
कोरोना योद्धा डॉ. भागवत प्रसाद बघेल को सादर नमन 💐💐