गांधी जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाए l






प्रिय साथी



अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। 2 अक्टूबर की तिथि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म की तिथि है i इस वर्ष बापू की 151 वी जयंती है l महात्मा गाँधी ने भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन का नेतृत्त्व किया था और अहिंसा के दर्शन का प्रचार किया। संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा ने 15 जून, 2007 को सर्वानुमति से एक प्रस्ताव पारित कर दुनिया से यह आग्रह किया था कि वह शांति और अहिंसा के विचार पर अमल करे और महात्मा गाँधी के जन्म दिवस को "अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस" के रूप में मनाए। l



पिछले वर्षों से यह बात देखने में आ रही है कि वर्तमान सरकार जानबूझ कर इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस की उपेक्षा करते हुए इस दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मना रही है l जबकि एक अन्य अन्तर्राष्ट्रीय दिवस को सरकार और प्रशासन पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाता है l केंद्र और राज्य सरकारें अखबारों में करोड़ो रूपये के विज्ञापन छपवाते हैं l यह अत्यंत दुःख की बात है l



अहिंसा के पक्षधर नागरिकों समूहों संगठनों ,दलों से हमारा विनम्र आग्रह है कि गांधी जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाए l



सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए महात्मा गांधी की प्रिय रामधुन उनका प्रिय भजन या जन गीत को सामूहिक रूप से गायें l पूरी दुनिया को अहिंसा का सन्देश देने वाले अहिंसा के मसीहा राष्ट्रपिता का जन्मदिन मनाएं l गांधी जी की शिक्षा का स्मरण करें और विश्व अहिंसा दिवस मनाएं l

,

सिर्फ एक घंटे के लिए ( शाम 5 बजे से 6 बजे तक ) समय निकाल कर यह कार्यक्रम करें l सामूहिक रूप से एकत्रित होना सम्भव ना हो घर मे परिवार के साथ 1 घण्टे इस निमित्त समय निकाल के गांधी जी से संबंधित फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाए l



गांधी जी के चित्र के साथ विश्व अहिंसा दिवस का बैनर पोस्टर पृष्ठभूमि में अवश्य लगाएं और सोशल मीडिया में शेयर करें l



यह सूचना सभी मित्रों और ग्रुप में शेयर कर इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें l



निवेदक

हम सब

सत्य ,अहिंसा और शांति के पक्षधर











 















gopal rathi