इन सांसदों को राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है,
वजह साफ है कि इन्होंने किसान विरोधी बिल का राज्यसभा में विरोध किया,
भारतीय लोकतंत्र में सांसदों को भी विरोध करने का अधिकार खत्म कर दिया गया,
अब दिखावे की संसद, दिखावे का लोकतंत्र और दिखावे का चुनाव रह गया है।
भारत एक बंधक राष्ट्र बन चुका है —
भारतीय लोकतंत्र में सांसदों को भी विरोध करने का अधिकार खत्म कर दिया गया,