सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के समर्थन में एकजुट हुये अधिवक्ता

छिंदवाड़ा - जिला अधिवक्ता संघ  के  पूर्व  अध्यक्ष  एवं संभागीय महामंत्री संयुक्त अधिवक्ता संघ भारत म.प्र. के राजेन्द्र सिंह बैस के साथ सभी अधिवक्तागणों ने आज मुख्य न्यायाधीपति सुप्रीम कोर्ट को जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के विरूद्ध की जा रही अवमानना की कार्यवाही से उन्हे मुक्त करने की मांग की है । ज्ञात हो कि उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को न्यायालय की अवमानना का दोषी पाकर आज न्यायालय द्वारा सजा का निर्धारण किया गया । इससे संपूर्ण भारत के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है, और जिले की जनता एवं बुद्धिजीवी वर्ग भी श्री भूषण के साथ संघर्ष करने के लिये एकजुट हो गया है । इस अवसर पर सुश्री आराधना भार्गव, देवेन्द्र मिश्रा, डी.के. प्रजापति, गोविन्द माहोरे, एस.पी. माहोरे, रजनीश जैन, कैलाश मिश्रा, विजय सिंह गौतम, सत्यप्रकाश शुक्ला एवं अनेकों अधिवक्ता साथियों द्वारा जिला न्यायाधीश श्री वी.एस. भदौरिया एवं कलेक्टर कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिंह को विरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा ।