संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रव्यापी हड़ताल सफल

छिंदवाड़ा -संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के प्रथम दिवस आज वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड कन्हान एरिया में प्रथम पाली में जनरल शिफ्ट में कुल मेन पावर 1713 में से 17 कामगार छुट्टी पर थे 6 कामगार उपस्थित हुए परंतु 6 में से 5 कामगार ने काम नहीं वेतन नहीं का आवेदन देकर खदान में प्रवेश नहीं किया इस प्रकार कुल 1690 कामगार अनुपस्थित मात्र 1 कामगार खदान में उपस्थित हुआ इस तरह राष्ट्रव्यापी हड़ताल का प्रथम चरण वेकोलि में कन्हान क्षेत्र में सफल रहा इस अवसर पर-सीटू से अमरनाथ सिंह, अशोक भारती, मार्कंडेय मिश्रा,शशीकपूर भारती, दीपक गुप्ता, ओमप्रकाश साहू, जवाहर, दीपक वर्मा,भंडोल एटक से मुरारी गौतम, अरविंद यादव,रमन साहू,शम्स तबरेज, शेरखान एचएमएस से मनोज राय, जगदीश तिवारी, रामसिंह, नवीन मोदी,इंटक से मदन जंगेला, भगवानदीन यादव,मो०कय्यूम, मनीष सेन, रमेश सिंह, हरीशंकर मंडल, अरविंद बराड, बीएमएस से नारायण राव सराटकर, आशीष यादव, संतोष पटले, महेंद्र बैस, सहित अन्य कई केन्द्रीय एवं शाखा पदाधिकारी मौजूद रहकर तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के प्रथम दिवस पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले उपस्थित रहकर अपनी एकजुटता दिखाई।   वहीं संयुक्त मोर्चा की बैठक दमुआ बीएमएस कार्यालय में शाम 5:00 बजे से प्रारंभ है जिसमें हड़ताल की श्रृंखलाबद्ध तैयारी और समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें पांचो केंद्रीय यूनियनों के पदाधिकारी उपस्थित आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया


 


                                                                       डी के प्रजापति


                                                      महासचिव हिन्द मज़दूर किसान पंचायत  मध्य प्रदेश