लखनऊ -रेड बिग्रेड की संयोजिका महिला अधिकार कार्यकर्त्ता उषा विश्वकर्मा को सुरभि कल्चर ग्रुप द्वाराकोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है ज्ञात हो कोरोना संक्रमण काल में उषा विश्वकर्मा एवं उनकी रेड बिग्रेड की टीम ने जरूरतमंद और असहाय तबके के लोगो को निरन्तर भोजन व्यवस्था एवं राशन सामग्री सहित अन्य अत्यंत आवशयक जरूरतों की सामग्री देकर हर प्रकार से सहायता की है रेड बिग्रेड की टीम का यह सामूहिक प्रयास जरुरतमंदो के लिए वरदान साबित हुआ जिसके चलते ही वे परिवार संकट के दौर में अपना जीवन बचा पाए निस्वार्थ भाव से की गयी मदद ने सेकड़ो परिवारों के चूल्हे जलाये सामाजिक सरोकार के इस नेक काम में रेड बिग्रेड की टीम मददगार बनकर सामने आयी यह एक ऐसा दौर था जिसमे हर वह व्यक्ति एवं परिवार अपने आपको असहज महसूस करते हुए मायूस हो चला था समाजसेवी उषा विश्वकर्मा और उनकी टीम जरुरतमंदो का सहारा बनी इस टीम का यह काम निश्चित रूप से सराहनीय एवं अदिव्तीय है उषा विश्वकर्मा एवं रेड बिग्रेड की टीम को सलाम ....
रेड बिग्रेड की संयोजिका उषा विश्वकर्मा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित