कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ की लखनऊ मैं गिरफ्तारी के विरोध में कानपुर मैं धरना

वरिष्ठ कवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला  के क्षेत्र में निराला नगर  इंदिरा पार्क के अंदर पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की मूर्ति के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ की लखनऊ मैं गिरफ्तारी के विरोध में आज धरना दिया एवं राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा


आज  महानगर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कानपुर के इम्तियाज अहमद (वाईस चेयरमैन)के नेतृत्व में कानपुर के इन्द्रा पार्क निराला नगर में एक सांकेतिक धरने का आयोजन किया जिसमें  अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव) अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी मौजूद रहे  अजय कपूर  ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी, विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा जी की गिरफ़्तारी एवं उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम  को 30 जून की रात रहस्मय अन्दाज़ में फ़र्ज़ी मुक़दमे के तहत गिरफ़्तार कर लिया गया
जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है । संविधान हमें विरोध करने और जनहित में आवाज़ उठाने का अधिकार देता है ।इस मौके पर इम्तियाज अहमद ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कानपुर मांग करता है कि हमारी आवाज़ को इस तरह न दबाया जाए तथा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम की यथा शीघ्र रिहाई सुनिश्चित कि जाए।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी बल्ली एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इम्तियाज अहमद वाइस चेयरमैन
, इस्लाम अन्सारी, अनिल पाण्डेय ,मुन्ना काके, इशरत अली खान, मुजीब अन्सारी,रामबालक कनौजिया, वसीक अहमद, दिलशाद हाशमी ,इमरान खान छंगा पठान,के के शर्मा, रुखसार अहमद,गौरव दुबे, पीरमोहम्मद खान, मुजफ्फर अब्बास,मुकेश दुबे,अनिल गुप्ता, आनंद शर्मा, जय सिंह, इनायत अली, अब्दुल वाहिद, शहजादे अहमद,उपस्थित थे  


कानपूर से वीरेंद्र वर्मा की रिपोर्ट