मॉनसून ने पूर्वोत्तर भारत में दी दस्तक, झारखंड-बिहार में इस दिन से होगी झमाझम बारिश

देश के कई इलाकों में लोगों को गर्मी (HEAT WAVE) ने परेशान कर रखा है. हालांकि कई जगह पर हल्की बारिश (RAIN) ने लोगों को राहत भी दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather)में बुधवार को तेज हवाएं चलने और वर्षा होने से गर्मी से राहत मिली. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलीं जिसने हल्की ठंडक का अहसास कराया. बिहार (Bihar Weather)और झारखंड (jharkhand Weather) के भी कुछ हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई. इन दोनों राज्यों के लोगों को अब मॉनसून का इंतजार है. उत्तर प्रदेश,(Uttar Pradesh Weather) राजस्थान (Rajsthan Weather), मध्‍य प्रदेश(Madhya Pradesh Weather), सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल




ओडिशा के इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश







अगले 4-6 बजे के दौरान ओडिशा के कंधमाल, केंद्रपाड़ा, केंदुझार, खोरधा, मयूरभंज, नयागढ़, पुरी, रायगढ़, संबलपुर, सुबरनपुर, सुंदरगढ़ जिलों में तेज हवा चलेंगी साथ ही यहां कुछ जगह पर बिजली गिा सकती है. इन इलाकों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ेंगी.




अगले कुछ घंटों झारखंड के इन हिस्सों में होगी बारिश







पूर्वी सिंहभूम, पश्‍चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा और लातेहार के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.




मॉनसून के गंगीय पश्चिम बंगाल में पहुंचने की संभावना







अगले 2 दिनों में मॉनसून के कोलकाता सहित गंगीय पश्चिम बंगाल में पहुंचने की संभावना है. उसके बाद सामान्य गति से प्रगति करते हुए मॉनसून बिहार और झारखंड में भी जल्द दस्तक देगा.




मॉनसून ने पूर्वोत्तर भारत में दी दस्तक







स्काईमेट वेदर के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 जून को आगे बढ़ते हुए पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अधिकांश हिस्सों और नागालैंड तथा असम के कुछ भागों में पहुंच गया है. पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में भी मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल नजर आ रहीं हैं. पश्चिम बंगाल, ओड़ीशा, झारखंड और बिहार में भी दक्षिण-पश्चिम के जल्द दस्तक देने की संभावना है.




बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ा निम्न दबाव







बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहे निम्न दबाव के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बादलों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. यहां आगले कुछ घंटों में अच्छी बारिश की संभावना है.




अगले 36 घंटों में आगे बढ़ेगा मॉनसून







मॉनसून अगले 36 घंटों में आगे बढ़ेगा. उम्मीद है कि अगले 12 घंटों में मॉनसून महाराष्ट्र के दक्षिणी कोंकण-गोवा क्षेत्र और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगा. मॉनसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.




मुंबई में मॉनसून







मुंबई में अगले दो-तीन दिनों के अंदर मॉनसून के पहुंचने की संभावना नजर आ रही है. मुंबई में मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तारीख संशोधित कर 10 से 11 जून कर दी गई है. इस बार मुंबई में मॉनसून के 12-13 जून को पहुंचने की संभावना है.




छत्तीसगढ़ पहुंचा मॉनसून







छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है.




राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र







स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और एक ट्रफ रेखा इस सिस्टम से ओड़िशा के तटों के पास बने पश्चिम बंगाल पर निम्न दबाव के क्षेत्र तक है.




दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों तक तापमान बढ़ता रहेगा







आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों तक तापमान बढ़ता रहेगा. साथ ही हवाओं में नमी भी देखने को मिलेगी. उत्तर भारत के मैदानी राज्यों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, जयपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, हिसार, सोनीपत, पानीपत, लुधियाना, पटियाला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र में ऐसी ही गतिविधियों की संभावना स्काईमेट वेदर ने जतायी है.




यूपी का मौसम







मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में गर्मी से अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तान के पास विकसित पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में आसमान पर बादलों की आवाजाही शुरू हुई है. वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही दक्षिण पूर्वी हवाएं नमी लेकर सूबे में एंट्री कर रही है जिसके चलते गुरुवार से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है.




पूर्वी सिंहभूम में बारिश







झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. यहां मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.




राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश के बावजूद तापमान सामान्य से अधिक







राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश के बावजूद बुधवार को अधिकतम तापमान में सामान्य के मुकाबले एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. राज्य के अधिकतर प्रमुख स्थानों में न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान जालौर, पाली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोह, टोंक, उदयपुर में कहीं कही पर मेघगर्जन/ओले के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है.




दिल्ली में होगी बारिश







मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण नमी वाली हवाओं के आने से 12 और 13 जून को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में बारिश होगी. वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि 15 जून तक राजधानी में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार शाम में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 40 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है




बिहार में 15 तक पहुंचेगा मॉनसून







बिहार में अभी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा हैं. सूबे में लोग मानसून के आने का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर बिहार सहित सूबे में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो, उत्तर बिहार में अगले एक-दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. तराई तथा मैदानी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी जिले में कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है.




झारखंड में मॉनसून एक से दो दिन में प्रवेश करेगा







एक से दो दिन में जमशेदपुर और साहिबगंज के रास्ते होते हुए मॉनसून झारखंड में प्रवेश करेगा. फिलहाल यह बंगाल की खाड़ी और नॉर्थ-ईस्ट बांग्लादेश के आसपास पहुंच चुका है. मौसम विज्ञान की मानें तो हवाओं के रुख में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है. मॉनसूनी हवाएं बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में दबाव देखने को मिल रहा है, जिससे गुरुवार को झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होगी.