मध्यप्रदेश का इन दिनों सबसे चर्चित व्यक्ति किशोर वाधवानी उर्फ गुटका किंग

मध्यप्रदेश का इन दिनों सबसे चर्चित व्यक्ति यही है किशोर वाधवानी उर्फ गुटका किंग


किशोर वाधवानी ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से कई बार फोन पर बात की ऐसी खबरें हैं, किसी प्रभावशाली व्यक्ति ने इन्हें लॉकडाउन में 70 ट्रक उपलब्ध कराए जिसमे प्रतिबंधित गुटका स्मगल किया गया।
इसके साथ साथ देश की कई बड़ी एजेंसी टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला जैसे कई आरोपों को लेकर इस व्यक्ति से पूछताछ कर रहीं हैं



इस क़िस्म की बहुमुखी प्रतिभा का धनी व्यक्ति प्रदेश के तीन शीर्ष गद्दीनशीं महानुभावों के साथ, कतई ताज़्ज़ुब की बात नही है


इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह कमलनाथ-दिग्विजयसिंह के साथ शिवराजसिंह सरकार में भी ताकतवर IAS हैं, दोनों सरकारों के ख़ास हैं, कोरोना के नाम पर भोपाल कलेक्टर बदल चुके हैं लेकिन मनीष सिंह अभी भी इंदौर में ही हैं


दरअसल मध्यप्रदेश में ऐसा हो जाता है
शिवराजसिंह सरकार के मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बेस दिग्विजयसिंह के मुख्यमंत्री काल मे भी नाक का बाल हुआ करते थे, ऐसे और भी उदाहरण हैं


शिवराजसिंह सरकार ने प्रदेश के 29 सांसदों में से जिस एक सांसद को सुरक्षा दी है, वे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ हैंइस वर्ष भी शिवराजसिंह ने परम्परा कायम रखते हुए पौधरोपण के लिए सबसे ज्यादा बजट छिंदवाड़ा के लिए स्वीकृत किया है।


Sulabh Chaturvedi


source-Sulabh Chaturvedi की फेसबुक वाल से