करोना पीड़ितों के प्राण बचाने को कौमी एकता मंच मथुरा के सहसचिव अनुराग चतुर्वेदी ने प्लाज़्मा दान करने का प्रस्ताव किया

मथुरा, 6 जून। गत 24 अप्रैल को निजी लैब से करवाए करोना टैस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वयं स्वास्थ्य विभाग के समक्ष प्रस्तुत होने वाले कौमी एकता मंच मथुरा के सहसचिव अनुराग चतुर्वेदी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवम सिटी मजिस्ट्रेट को व्हाट्सएप पर पत्र लिख कर अपने रक्त प्लाज़्मा को करोना मरीजों के इलाज हेतु प्रयोग करने का प्रस्ताव दिया है।



ज्ञात हो कि कोविड -19 से पीड़ित लोगों के इलाज में देश - दुनिया में हुए तमाम प्रयोगों में यह तथ्य सामने आया है कि जो लोग इस रोग को सफलतापूर्वक हरा कर स्वस्थ हो जाते हैं उन के रक्त प्लाज़्मा में इस रोग के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। इस प्लाज़्मा को यदि किसी अन्य मरीज़ के शरीर में निश्चित मात्रा में पहुंचा दिया जाय तो उसे इस रोग से उबरने में मदद मिलती है।


कौमी एकता मंच मथुरा के नेतृत्वकारी साथियों के साथ विमर्श करने के बाद अनुराग चतुर्वेदी ने यह प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को दिया है। उन्हें अब स्वास्थ्य विभाग के जवाब का इंतजार है।


अपने साथी अनुराग के इस फैसले से कौमी एकता मंच मथुरा के अध्यक्ष जीसस चतुर्वेदी "उत्कर्ष" व उपाध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि कौमी एकता मंच कोरोना महामारी के दौरान समाज में रोग के प्रति फैले भ्रम और अंधविश्वासों के चलते कोरोना रोगियों से होने वाले अमानवीय बर्ताव के विरुद्ध संघर्षशील है और समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार और उच्चतम मानवीय मूल्यों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। कौमी एकता मंच मथुरा के संरक्षक मंडल में से शिवदत्त चतुर्वेदी, मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट, अहसान अहमद एडवोकेट , योगेश उपाध्याय व उपवन दत्त चतुर्वेदी तथा कौमी एकता मंच मथुरा के सचिव नाज़िम खान, सहसचिव अर्शी नाज़, अश्वनी कुमार, खलील अहमद, बिलाल अली, योगेश इंसान, नवोदित गोस्वामी एडवोकेट, ललित शर्मा एडवोकेट व कौमी एकता महिला मंच की संरक्षिका हिमांशी जोशी सहित सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया है।