ग्राम पंचायत ख़िरसाडोह के द्वारा बनाई गई 800 मीटर सीसी रोड़ भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ी

छिंदवाड़ा  /-ख़िरसाडोह
सत्ता बदलने के बाद भी लूट किस तरह से मची हुयी है इसकी एक बानगी देखिये परासिया विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतग्राम पंचायत ख़िरसाडोह के द्वारा बनाई गई लगभग 800 मीटर सीसी रोड़ जिसकी लागत लगभग 13 लाख रुपये है बायपास से शासकीय स्कूल ख़िरसाडोह बस्ती तक सीसी रोड का निर्माण किया गया था रोड बनने के मात्र 2 महीने में ही सीसी रोड ध्वस्त हो गई जर्जर हो गई ख़िरसाडोह पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा इतना घटिया निर्माण कार्य किया गया रोड की गिट्टी बाहर पड़ी हुई है सीमेंट रेत पानी मे बह गई है शासन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है उक्त रोड की राशि का भी अग्रिम भुगतान हो चुका है इस ओर शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया है सरपंच सचिव की मिलीभगत से शासन के पैसे का दुरूपयोग किया गया है हाल ही में प्रधानमंत्री सड़क योजना प्रस्तावित हो गई है जो उक्त सीसी रोड के ऊपर से होकर जाएगी जिससे यह घटिया निर्माण कार्य छुप जायेग ओर सीसी रोड की राशि का गबन आसानी से हो जाएगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भूमिपूजन नकुलनाथ  के द्वारा होना था पर किसी कारणवश वह कैंसिल हो गया पर उक्त सीसी रोड का घटिया निर्माण कर सरपंच ओर सचिव के द्वारा राशि का गबन कर लिया गया जिस पर न ही कोई जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई इसी प्रकार पंचायत में आनेको राशियों का भरपूर भ्र्ष्टाचार हुआ है जिसकी ओर शासन ने कोई ध्यान नही दिया


Deepak Sisodeeya