छिंदवाड़ा प्रेम को मुद्दा बनाएगी भाजपा
भोपाल। प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस में चुनावी रणनीतिक तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को लगातार बैठकों का दौर चलता रहा। भाजपा उपचुनावों में कमलनाथ के 15 साल बनाम शिवराज सिंह चौहान के सौ दिन के काम को मुद्दा बनाएगी। पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे रखकर उपचुनावों में जाने की तैयारी कर रही है। भाजपा में हर विधानसभा का अलग संकल्प पत्र बनाया जा रहा है।

 

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि । चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का कथन है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभाओं पर फ़ोकस रहेगा। गुरुवार को भाजपा कार्यालय में चली बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रकाश जावड़ेकर, फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही देरी पर भी चर्चा हुई। इसके पूर्व बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवार सुमेरसिंह सोलंकी, और पूर्व मंत्री दीपक जोशी को लेकर प्रह्लाद पटेल पहुंचे थे।

 

मीडिया से चर्चा में कहा

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पार्टी ग्वालियर-चम्बल संभाग की सभी 16 सीटें जीतेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से कहा कि 15 महीने की सरकार में कमलनाथ का सिर्फ छिंदवाड़ा प्रेम दिखा। जनता के मुद्दों को लेकर हम चुनाव में जाएंगे। कांग्रेस का कुशासन और भाजपा का सुशासन चुनावों में मुद्दा बनेगा।

 

 बैठक से नदारद रहे पवैया

 

चुनाव संचालन समिति के सदस्य जयभान सिंह पवैया गुरुवार की बैठक में नहीं पहुंचे। इसकी वजह ग्वालियर में लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस का कार्यक्रम बताया गया है। यहां जानकारी के लिए बता दें, कि पवैया समिति की पहली बैठक में भी नहीं पहुंचे थे।

 

कार्यकर्ताओं से समन्वय में दिक्कतें

 

उधर बताया जा रहा है कि टीम सिंधिया के साथ संगठन के जमीनी कार्यकर्ताओं को समन्वय बैठाने में दिक्कत आ रही है। उल्लेखनीय है कि उपचुनाव वाली 24 सीटों में से 22 पर सिंधिया समर्थक उतरेंगे। वहां स्थानीय स्तर पर असंतोष और तालमेल न बैठ पाने का फीडबैक संगठन को मिला है।