भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ों की सड़कें-पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कलेक्टर  के नाम अपने पत्र में यह नामजद शिकायत दर्ज कराई

हर्रई -भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अमरवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने कलेक्टर  के नाम अपने पत्र में यह नामजद शिकायत दर्ज कराई है कि हर्रई नगर के मुख्य मार्ग अस्पताल के सामने से ग्राम चिकला के लिए शासन के द्वारा करोड़ों रुपए लागत से डामरीकरण मार्ग स्वीकृत किया गया है जिसके परिपेक्ष में गोटेगांव की कंपनी जेसीसी के मालिक भाग चंद पूरन चंद जैन द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य जारी है उक्त निर्माण कार्य को लेकर नगर एवं ग्राम के कुछ जागरूक लोगों के द्वारा पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के संज्ञान में लाया गया है कि सड़क के निर्माण कार्य में घटिया स्तर की सामग्री एवं गुणवत्ता हीन सड़क बनाई जा रही है जिसमें की शासन के द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों का व तकनीकी बिंदुओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वहीं पर ठेकेदार के द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ समझौता कर सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को ना हटाकर सड़क की चौड़ाई कम कर दी गई है


शासन के द्वारा स्वीकृत नक्शे का कहीं पालन नहीं किया गया है सड़क की मोटाई कम है 10 एमएम के डस्ट के साथ मिट्टी मिलाकर विभाग के द्वारा निर्धारित जीएसबी की क्वालिटी घटिया स्तर की कर दी गई है वहीं पर डब्ल्यू एम एम 3/10 10 की होनी चाहिए ठेकेदार के द्वारा 2/90 की कर दी गई है इससे ठेकेदार को लाखों रुपए का फायदा हुआ है वहीं दूसरी ओर इसी कंपनी के द्वारा हर्रई मुख्य मार्ग से नंदना पिपरिया एवं ग्राम उमरी से ग्राम भेड़ा में भी डामरीकरण कराया जा रहा है जिसका कि निर्माण कार्य रातो रात हो रहा है इससे शासन को करोड़ों रुपए की चपत ठेकेदार के द्वारा लगाई जा रही है पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी द्वारा कलेक्टर महोदय के संज्ञान में लाया गया है कि तत्काल उक्त निर्माण कार्यों पर रोक लगाकर तीनों सड़कों की गुणवत्ता एवं तकनीकी बिंदुओं पर जांच कराई जाए एवं निर्माण कार्य यदि शासन के दिशा निर्देशों के विपरीत है तो ठेकेदार के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही कर रिकवरी की अनुशंसा की जाए पूर्व विधायक के द्वारा जांच पूरी न होने पर अथवा ठंडे बस्ते में डालने पर कड़ी से कड़ी आंदोलन की चेतावनी दी गई है क्योंकि मामला अतिक्रमण के साथ-साथ मुख्य नगर से ग्राम को जोड़ने हेतु जनहित के मामले का है देखना होगा कि नवागत कलेक्टर महोदय इस दिशा में क्या उचित कदम उठाते हैं ताकि दूरदराज की जनता को उच्च श्रेणी के मार्ग उपलब्ध हो सके


 एशिया टुडे के लिए अफरोज खान हर्रई/ छिंदवाड़ा