बायोब्लिस सीड्स ने घटिया बीज सोसायटीओं के माध्यम से किसानों को दिया

 बायोब्लिस सीड्स आपराधिक मामला दर्ज कर ब्लैक लिस्ट किया जाए-डॉ सुनीलम


सरकार को सोयाबीन का बीज महंगा होने पर अनुदान राशि बढ़ाया जाना चाहिए


मुलताई-ग्राम परमंडल,चंदोराखुर्द सहित अन्य ग्रामों के किसानों ने परमंडल की सहकारी समिति से सोयाबीन का बीज खरीदा था। लेकिन बुवाई के 4 से 5 दिन बाद भी बीज का अंकुरण नहीं होने से किसान दोबारा बुवाई करने के लिए मजबूर हो गए हैं। शनिवार को ग्राम परमंडल पहुंचे पूर्व विधायक डॉ सुनीलम को किसानों ने अपनी समस्या से अवगत कराया।  
        किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने बताया  कि  93 किसानों ने सोसायटी से सोयाबीन(9305) का बीज 6600 रू प्रति क्विंटल की दर से खरीदा था। लेकिन वह बुआई के बाद अंकुरित नहीं हुआ है। जिससे किसानों को दोबारा बोवनी करनी पड़ेगी। किसानों ने महंगा बीज खरीद कर बोया था। लेकिन बीज का अंकुरण नहीं होने से किसान परेशान हो गए हैं।  डॉ सुनीलम ने कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भगत से चर्चा की। भगत ने जांच के लिए टीम ग्राम परमंडल भेजने की जानकारी दी। डॉ सुनीलम ने बताया कि कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर किसानों को घटिया बीज दिये जाने की शिकायत की है। बायोब्लिस सीड्स ने घटिया किस्म का बीज सोसायटीओं के माध्यम से किसानों को दिया है। उस पर आपराधिक मामला दर्ज कर उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए। कंपनी ने जहां जहां बीज सप्लाई किया है वहां बीज अंकुरण की जांच कराने के बाद जिन किसानो के खेत में बीज का अंकुरण नहीं हुआ है।उन किसानों को सोसायटियों द्वारा जल्द निशुल्क बीज उप्लब्ध कराने की मांग की है। जिले के साथ प्रदेश की जिन-जिन सोसायटियों द्वारा 9305 एवं 335 किस्म की सोयाबीन का बीज किसानों को दिया गया है सभी का जर्मिनेशन टेस्ट कराया जाने की मांग भी की है। डॉ सुनीलम ने कहा कि  सरकार को सोयाबीन का बीज महंगा होने पर अनुदान राशि बढ़ाया जाना चाहिए था। ताकि किसानों को बीज खरीदने में राहत मिल सके लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं कर अनुदान राशि में कटौती की है। जो उचित नहीं है। 


*प्रबंधक ने उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र*
ग्राम परमंडल के किसानों द्वारा समिति से खरीदे गए बीज का बुवाई के बाद अंकुरण नहीं होने की शिकायत पर समिति के प्रबंधक ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैतूल के सीईओ को पत्र लिखकर बताया कि सहकारी समिति  परमंडल ने बायोबीज उत्पादक सहकारी संस्था बैतूल से 75 क्विंटल सोयाबीन बीज क्रमांक 335    और  19.50 क्विंटल जे एस 9305 बीज बीते 12 जून को खरीदा था। समिति ने ग्राम परमंडल के किसानों को बीज वितरित किया था किसानों ने बुवाई के बाद बीज का अंकुरण नहीं होने की शिकायत की है। प्रबंधक ने बीज खरीदी के एवज में किसानों द्वारा अदा की गई राशि वापस लौटाने की मांग पत्र में की है