अमेरिका रंगभेद के खिलाफ गुस्से से उबल रहा है।

#काला_रंग
========
अभी हाल में अमेरिका के अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या अमेरिकी स्वेत पुलिसकर्मी ने कर दी, जिसके कारण पूरा अमेरिका रंगभेद के खिलाफ गुस्से से उबल रहा है।
जॉर्ज फ्लॉयड के आखिरी शब्द थे" #मैं_सांस_नहीं_ले_पा_रहा_हूं " हां हम सच में सांस नहीं ले पा रहे हैं दम घुटता है ऐसे समाज में जहां जाति , धर्म ,लिंग के आधार पर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं



इस तरह के रंगीय भेदभाव का शिकार केवल अमरीका है ? तो जबाव है नहीं ... हम बात करते हैं हमारे यहां की।
गौरा रंग सुंदरता का मापदण्ड माना जाता है, कितने तरह की क्रीम है जो आपको 5 मिनट में गोरा करने के दावे करते हैं। पुराने समय की बात करें तो तरह-तरह के उबटन दादी मां के नुक़्शे में उपाय बताए जाते हैं।
बात अगर शादी की चले तो भी आपकी डिग्री के साथ साथ आपकी रंग की योग्यता के बारे में भी पूछताछ होगी और अगर खासकर आप लड़की हैं तो यहां रंग योग्यता का आधार अनिवार्य हो जाता है और फिर हमारी फिल्म इंडस्ट्री के गीतों की ही बात कर लीजिए "धूप में ना निकला करो रूप की रानी गोरा रंग काला ना पड़ जाए,
गोरी है कलाइयां मैं ला दूं तुझे हरी हरी चूड़ियां,
गोरे रंग पर न इतना गुमान कर गोरा रंग 2 दिन में ढल जाएगा" इत्यादि-इत्यादि...


कई बार मैंने श्याम और अपने रंग अंतर को लेकर लोगों को कानों में फुसफुसाते देखा है और फिर जब ज्यादा पूछा तो फिर यह बताना पड़ा है कि व्यवहार के बहुत अच्छे हैं, इंसान बहुत अच्छे हैं।


कई बार अपनी क्लास में रंग के काले लोगों को हीन भावना से ग्रस्त देखा है उन्हें अपने आपको अच्छा साबित करने के लिए ज्यादा विनम्र रहना पड़ता है उनकी विनम्रता उनका व्यवहार उनकी रंग की गहराई से ध्यान हटा ले। मुद्दे से भटक रहे हैं तो फिर आते है अपने मुद्दे पर...


अमेरिका में चल रहे विरोध प्रदर्शन से मुझे लगता है कि यह लड़ाई मात्र जॉर्ज फ्लॉयड के न्याय के लिए नहीं है, ये लड़ाई तमाम तरह की गैरबराबरी के खिलाफ है जो एक इंसान को दूसरे इंसान से कमतर करती है चाहे वहां रंग के आधार पर हो, जाति के आधार पर हो, धर्म के आधार पर हो, लिंग के आधार पर हो या फिर अमीर-गरीब के आधार पर हो l


रोहित वेमुला, अखलाक , ग़ौरी लंकेश ,आशिफा और तमाम महिलाऐं जो अपने घरों में लिंग के आधार पर अपनों से होने वाली गैर बराबरी की लड़ाई लड़ रही है उनकी लड़ाई हमारी लड़ाई है ।
हम ठीक से सांस तब ही ले पाएंगे जब गैरबराबरी के प्रदुषण को दूर कर लेंगे ।