आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं 'दीया बाती और हम' की एक्ट्रेस, रेणुका शहाणे ने दोस्त के लिए मांगी मदद

रेणुका शहाणे ने एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के लिए आर्थिक मदद मांगी। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। रेणुका शहाणे ने बताया कि नुपुर अलंकार का पैसा पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के घोटाले की वजह से फंस गया है। जबकि उनकी बीमार मां के लिए पैसे की दरकार है।





दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने एक्ट्रेस नुपुर अलंकार के लिए आर्थिक मदद मांगी। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। रेणुका शहाणे ने बताया कि टेलीविजन सीरियल 'दीया बाती और हम' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं!' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है।  रेणुका शहाणे ने बताया कि नुपुर अलंकार का पैसा पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के घोटाले की वजह से फंस गया है। जबकि उनकी बीमार मां के लिए पैसे की दरकार है। रेणुका शहाणे की यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। रेणुका शहाणे ने अपने फेसबुक एकाउंट पर नुपुर अलंकार को लेकर लिखा है, 'मेरी बहुत ही प्यारी दोस्त और एक्ट्रेस, नुपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही हैं क्योंकि बदकिस्मती से उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया है और उन्होंने अपने ग्राहकों को बीच मंझदार में छोड़ दिया।  पुर अपनी बीमार मां की देखभाल कर रही हैं, जिसके लिए वह अपनी एक्टिंग और आल्टरनेट थेरेपी के जरिये पैसे कमा रही थीं। लॉकडाउन की वजह से काम बंद पड़ा है। उनकी मम्मी को अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत है। मैं उनकी मम्मी के एकाउट डिटेल शेयर कर रही हूं। आपसे जो भी हो सके मदद करें। मेरा भरोसा करें कि जब तक जरूरत नहीं होगी नुपुर किसी से मदद नहीं मांगेंगी, लेकिन हालात ऐसे हो गए हैं। धन्यवाद।' रेणुका शहाणे की फेसबुक पोस्ट पर नुपुर अलंकार ने उन्हें एंजल बताया है।