सौसर- सीसीआई में जिन किसानों के पंजीयन किये जा चुके हैं उन किसानों का माल पहले नही लियाजा रहा है जिन किसानों ने बाद में पंजीयन कराया है उन लोगों का कपास पहले खरीदा जा रहा है और जिन्होंने पहले पंजीयन कराया हुआ है उनका कपास नहीं लिया जा रहा है इस भ्रष्टाचार को लेकर हिंद मजदूर किसान पंचायत ने एसडीएम एवं मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपकर यह मानती है कि तत्काल व्यवस्था बदली जाए अन्यथा किसानों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इस आशय की जानकारी देते हुए मजदूर किसान पंचायत के संगठन सचिव दीपक सिंह दद्दाये ने कहा कि यहां भ्रष्टाचार का आलम यह है कि एक ही परिवार के तीन से चार लोगों को एक ही दिन में पंजीयन कर उनका कपास तत्काल खरीद लिया जाता है जबकि दूसरे गरीब किसान पहले से पंजीयन कराने के बाद भी उनका नंबर नहीं आता है यह गरीब किसानों के साथ अन्याय है भ्रष्टाचार के माध्यम से किसानों के पास खरीदा जा रहा है कोई रोस्टर सिस्टम नहीं है जिसका फायदा अधिकारी और मंडी कर्मचारी उठा रहे हैं दीपक सिंह ने सीसीआई सौसर में प्रतिदिन किए जा रहे पंजीयन की सूक्ष्मता से जांच कर भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है किसानों का कपास रोस्टर सिस्टम से लेने की मांग की है अन्यथा हिंद मजदूर किसान पंचायत निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
दीपक सिंह दद्दाये
संगठन सचिव
हिंद मजदूर किसान पंचायत सौसर