नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पत्रकारों के साथ परिचयात्मक बैठक संपन्न*

छिन्दवाड़ा ।.  नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कहा कि वर्तमान समय में हम आपातकालीन दौर से गुजर रहे है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है । स्वास्थ्य, पुलिस, जिला प्रशासन और मीडिया निरंतर मिलकर काम कर रहे है तथा आपके सहयोग से इस कार्य में निश्चित ही सफलता मिलेगी । नवागत कलेक्टर श्री सुमन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया की परिचयात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने सर्वप्रथम अपना परिचय दिया और प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया । यह परिचयात्मक बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई जिसमें प्रथम सत्र में प्रिंट मीडिया और व्दितीय सत्र में इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों से चर्चा हुई । बैठक में उप संचालक जनसंपर्क  एम.एस.उइके और सहायक संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी भी उपस्थित थी ।


      नवागत कलेक्टर  सुमन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रामक है, किंतु इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है । इस वायरस से बचाव जरूरी है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन और केन्द्र व राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुये एक दूसरे के सहयोग से हम सुरक्षित रह सकते है । हमारी प्राथमिकता है कि हम जिले को कोरोना मुक्त करें और कोरोना मुक्त बनाये रखें । उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज और होम क्वारेन्टाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया है तथा इन स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें बेहतर ढंग से बनाने का कार्य किया जा रहा है और सभी कमियों को शीघ्र ही दूर किया जायेगा । उन्होंने बताया कि होम क्वारेन्टाईन सेंटर में निवास कर रहे है व्यक्तियों के लिये चाय, नाश्ता व भोजन की समय पर उचित व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है और उनके होम क्वारेन्टाईन का समय पूर्ण होने व स्वस्थ रहने पर उन्हें घर पहुंचाकर समाज की धारा में शामिल करने का कार्य किया जाना है । इस कार्य में लोगों को जागरूक करने के लिये आप सभी का सहयोग आवश्यक है । उन्होंने कहा कि जिले के अन्य होम क्वारेन्टाईन सेंटर का भी शीघ्र निरीक्षण कर इन सेंटरों की व्यवस्थाओं को देखकर कमियों को दूर किया जायेगा । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के बाद जिले में गेहूं उपार्जन, पेयजल, मजदूरों को काम, तेंदूपत्ता संग्रहण, मनरेगा में मजदूरी का भुगतान, शिक्षा, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर आदि कार्यो को प्राथमिकता में रखकर कार्य किया जायेगा । यह प्रयास किया जायेगा कि स्वस्थ प्रवासी मजदूरों को गेहूं उपार्जन के परिवहन कार्य के साथ ही मनरेगा के कार्यो में रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जायेगा । उन्होंने पत्रकारों द्वारा दिये गये विभिन्न सुझाव पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिये भी आश्वस्त किया ।