humanity and empathy are dead in Corona's (COVID19) time.
मध्य प्रदेश के गुना में एक मजदूर परिवार को शौचालय में क्वारंटीन किया गया है.
गुना जिले की ग्राम पंचायत टोडर का मामला
यह चित्र मध्य प्रदेश के गुना जिले की ग्राम पंचायत टोडर में स्थित सरकारी स्कूल (प्राथमिक शाला देवपुरी) के शौचालय का है। सरकारी स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। बाहर से आए मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक मजदूर दंपति को शौचालय में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। मजदूर दंपति की मजबूरी है कि वह टॉयलेट से बाहर नहीं निकल सकते। शौचालय के अंदर पति पत्नी को दोनों वक्त का भोजन करना पड़ रहा है। अगले 14 दिनों तक उन्हें इसी तरह शौचालय में बैठकर भोजन करना होगा।यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अभी उसने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है यूजर्स ने तमाम नेताओं से सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल है कि उसने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट करते हुए लिखा कि सर बस अब यही देखना बाकी रह गया था।
आप समझ सकते हैं समाज की सबसे मजबूत और आखिरी कड़ी की हमारे लोकतंत्र में क्या हैसियत है
~ Pankaj Kumar