बेगूसराय के #गफ्फार_खान ट्रक चलाने के दौरान कुछ मजदूरों पर उनकी नजर पड़ी उन्होंने ट्रक रोक दिया और पूछा खाना खाए भाई कि नहीं... उन्होंने बोला भूखे हैं ड्राइवर साहब, तब अपने हिस्से का चावल सब्जी खुद से बनाकर 15 मजदूरों को उन्होंने खिलाने का काम किया और लिफ्ट देकर जहां तक जा रहे थे वहां तक ले जाने का काम किया।
ऐसे ड्राइवर भाइयों को मेरा सलाम, हेल्प कीजिए रोड पर जो मिले उनको खाना-पीना खिलाए और जहां तक जा रहे हैं वहां तक ले जाने का काम कीजिए।#नफरत को #प्यार से जीत सकते हैं।