बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बीच
महानता के पाखंड भरे शंख नाद में
बीस लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के बीच
एक स्त्री बच्चा जनती है
खुली सड़क पर
फिर चल पड़ती है
काल की खिंची जीभ जैसी सड़क पर
गोद में लिए नवजात शिशु को
अपनी छाती में भरे
दूध के भरोसे..
@विनोद कुमार