विश्व इतिहास के सबसे  क्रूर तानाशाह

आज विश्व इतिहास के सबसे 
क्रूर तानाशाह का जन्मदिन है 
--------------------------------------
आज एडोल्फ हिटलर का जन्मदिन है। हिटलर को इसलिए याद रखना चाहिए ताकि दुनिया में हमारी लापरवाही के चलते फिर कभी कोई हिटलर ना पैदा हो जाए। हिटलर पर कुछ जानकारी...
आज आप हिटलर से नफरत करें या चाहे मज़ाक उड़ाएं लेकिन वो आम नेता नहीं था। उसने अच्छे खासे समझदार जर्मनों को अपने पीछे पागल बनाकर युद्ध में झोंक दिया था। तब वो सभी को महान लगता था और कई तो उसे मसीहा भी समझते थे। आज से करीब 75 साल पहले हिटलर मीडिया, जनसंपर्क और भाषण की ताकत समझ गया था। वो पब्लिक स्पीच यूं ही नहीं दिया करता था बल्कि पहले रिहर्सल करता था। रिहर्सल भी सिर्फ बोलने की नहीं बल्कि बोलने के अंदाज़ की भी। हिटलर इस बात का खास ख्याल रखता था कि उसके वही फोटो लोगों तक पहुंचे जिसमें वो आकर्षक दिखता हो वरना थोड़े भी खराब फोटो उसकी छवि में डेंट लगा सकते थे। इसी वजह से उसने अपनी फोटो खींचने के लिए प्राइवेट फोटोग्राफर हेनरीच हॉफमैन को रखा। वो उसका खास दोस्त भी था। हॉफमैन ने ना सिर्फ जनता के बीच हिटलर के फोटो क्लिक किए बल्कि उसे रिहर्सल करते हुए भी तस्वीरों में कैद किया। हिटलर ने रिहर्सल के दौरान खींचे गए फोटो जला डालने के आदेश दिए थे मगर हॉफमैन ने वो बचा लिए। बाद में जब अंग्रेज़ों ने उसे गिरफ्तार किया तो इन तस्वीरों के निगेटिव भी बरामद हुए। 


By Nitin Thakur